थाना फुरसतगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध मिलावटी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के नेत़ृत्व में अवैध शराब के बनाने व क्रय विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष फुरसतगंज अपने साथियों के साथ दिनांक 14.09.19 को समय 06:45 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर डिघिया बार्डर पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में 02 अभियुक्त, वीरेन्द्र कुमार पुत्र सालिकराम नि0 निसड़ी पूरे बखरी थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या , विनोद कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव नि0 ग्रा0 मठिया धनथुआं थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को 19 पेटियों में 855 क्वार्टर अवैध मिलावटी शराब(बाम्बे गोल्ड स्पेशल विह्सिकी) व 70 ली0 एथाइल एल्कोहल व मिलावटी शराब बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।


उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर रामपुर जलालपुर में एक मकान में एथाइल एल्कोहल से अवैध अपमिश्रित शराब बनाते हुए एक व्यक्ति राजेश कुमार कोरी को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति दिवाकर तिवारी फरार हो गया । मौके से अवैध अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री एथाइल एल्कोहल, रैपर, खाली शीशी व ढक्कन आदि बरामद हुई ।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा आख्या संख्या 108/19 धारा 272,419,420,467,468,471,472,474 भादवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 14 डीएच 3557 (धारा 207 एमवी एक्ट में सीज)कर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।इस सफल कार्यवाही में संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष फुरसतगंज जनपद अमेठी,उपनिरीक्षक सरफराज अहमद थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ,उपनिरीक्षक प्रदीप यादव थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ,उपनिरीक्षक राकेश कुमार हेडकास्टेबल यशवन्त यादव , कास्टेबल रमेश तिवारी थाना कास्टेबल जितेन्द्र थाना कास्टेबल सुनील  ,कास्टेबल सूरज थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट