हिंदी ही हमारे देश असली मात्र भाषा है - एस एस यादव

वाराणसी ।। हिंदी भाषा ही सरल एवम् उत्तम तथा समाज का असली मात्र भाषा है जिसे अंग्रेजों ने गुलाम नही बना पाया।  ।हिंदी ही देश को एकता के सूत्र में जोडती हैं। उक्त विचार वाराणसी से समाज सेवी एव पत्रकार सर्वेश यादव ने ब्यत किया। हिन्दी से ही हमारे जीवन का शुरुआत होता है और उन्होंने कहा कि हिन्दी ही हमारे समाज का आईना है। जो कभी खत्म नहीं हो सकता है। हिन्दी से ही हमारे हिन्दुस्तान का उत्पत्ति हुई है। समाजसेवी एव पत्रकार सर्वेश यादव कि तरफ सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट