ज्ञानपुर से सटे करियांव गांव के तीन दर्जन से अधिक गांव विद्युत कटौती परेशान

रिपोर्ट-नरेंद्र दुबे 

ज्ञानपुर मोढ़ भदोही।।  विद्युत उपकेंद्र करियाव से जुड़े लगभग तीन दर्जन गांव काफी दिनों से विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं, कभी भी ऐसा दिन नहीं है जिस दिन क्षेत्र में कहीं ना कहीं बिजली का तार टूट कर गिरता न हो, क्षेत्र के उपभोक्ता शिकायत करते करते थक चुके हैं, क्षेत्रीय अधिकारियों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री पोर्टल ,जनसुनवाई व तहसील दिवस के माध्यम से अनेकों बार इस समस्या के निदान हेतु जर्जर तार को सुधर वाने, तथा लटके हुए खंभों को सीधा करवाने ,अथवा नए तार व खंभों को लगवाने संबंधी अनेकों  शिकायत बार-बार किए जाने के बावजूद कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है ,जिसके कारण क्षेत्र के लगभग 3 दर्जन गांवों को बिजली की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है ,जब भी सूचना मांगी जाती है कि बिजली क्यों नहीं आई ,तो जवाब में यही मिलता है कि कहीं न कहीं का तार टूटा हुआ पड़ा है, जिससे क्षेत्र में अनेकों घटनाएं भी घट चुकी हैं, फिर भी  विभाग कि कुंभकरणी निद्रा नहीं टूट पा रही है, इतना ही नहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत अनेकों बार की गई, फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं, बिजली  विभाग पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहे हैं ,नए नए खंभे ,तार ,मीटर, ट्रांसफार्मर आदि गांव में बड़े की तेजी के साथ लगाए जा रहे हैं, परंतु पुराने बिजली के खंभे व तार बदलने के नाम पर कोई पैसा शासन का दिखाई नहीं दे रहा है, क्षेत्र में तार टूटने की समस्या ,लो वोल्टेज तो प्राय प्रतिदिन देखने को मिलती है, कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विभाग द्वारा प्राइवेट आदमी को रखकर कार्य कराया जा रहा है ,जो अपने निहित स्वार्थ में बिजली सप्लाई में छोटा-मोटा फाल्ट कर दिया  करते है ,जब ग्रामीण इसकी शिकायत करते हैं तो कुछ न कुछ धन प्राप्त करने के बाद उसका सुधार कर दिया जाता है, इसकी भी शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई परंतु मामला जस का तस बना रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट