सुनील यादव हत्या मामले में जाच टीम का गठन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 07, 2018
- 333 views
भदोही(दिनेश यादव) । भदोही जनपद के विकास खण्ड डीह के ग्राम-दुगुना स्वर्गीय सुनील कुमार यादव की सजिशन की गयी हत्या पर भदोही जनपद के सपा नेता कुवर प्रमोद चंद्र मौर्य,रमेश चंद्र यादव ददा,लालू यादव के मांग पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मामला को संज्ञान को लेते हुए टीम गठित कर दिये है जिसमे पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल पाल,पूर्व विधायक विजमा यादव तथा कुवर प्रमोद चंद्र मौर्य सम्मिलित रहेगे जांच कमेटी के गठन से पुरे भदोही जनपद मे लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सराहना की है सुरियावा के युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा है की चाहे किसी भी गरीब, किसान, नौजवान लोगो की हत्या हो जा रही है यह चिन्ता का विषय है और बहुत ही दुख की बात है ।
रिपोर्टर