नवजात बच्चे की लाश मिलने से फैली सनसनी

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुल्तानपुर ।। कादीपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के बाछापारा गांव में बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पूरा गांव बच्चे का शव मिलने से सदमे में पड़ा हुआ है। बाछापारा ग्राम निवासी चंद्रेश उर्फ गुड्डू के घर के बगल में अज्ञात अवस्था में पड़ी बच्चे की लाश मिलने से पूरा गांव दहशत में पड़ गया। पूरे गांव में अराजकता फैल गई। बच्चे का शव एक कपड़े में बांधकर घर के बगल फेक दिया गया।

घटनास्थल पर नगर कोतवाल ओम नाथ सिंह मय फोर्स पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई आदेश दिए ग्रामवासियों ने आशंका जता रहे है कि बच्चे को गला दबाकर मार कर फेंका गया है। मानव की अपने मानवता को भूल कर नृशंस हत्या कर रहा है इसका अर्थ है या है कि लोग अब बेकसूर बच्चे का भी जान बख्श नहीं हुआ है जो कि वह अज्ञात अवस्था में है। अभी तक बच्चे की हत्या के पीछे कोई सुराग नहीं मिल पाया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट