बढ़ई कास्ट शिल्पी विकास सह काष्ठकर्मी संघ द्वारा एक दिवसीय भाविय समेलन

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट  


झाझा  -  आज दिनांक 20/08/2019 दिन शुक्रवार को प्रखंड के सोंहजाना मोड़ के समीप काली मंदिर के प्रांगन मे   बढ़ई काष्ठकर्मी संध के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कर रहे रामप्रसाद शर्मा ने किया । उन्होंने कहा कि आज़ादी के 73 वाँ वर्षगाँठ बीत जाने के बाद भी बढ़ई जाति 82 लाख जनसंख्या रहने के बाबजूद राज्य सरकार सत्ता में भागीदारी शून्य हैं । राज्य सत्ता में भागीदारी के बिना सामाजिक व आर्थिक विकास सम्भव नही है । आज के प्रजातंत्रिक परिवेश में सभी प्रकार की सत्ता, राजनीतिक सत्ता से उद्भूत होती है यही साधन हैं ओर संध्या भी बढई समाज के ऊपर राज्य में शोषण, अतिआचर ओर जुल्म ढाये जा रहे है कहि कोई देखने वाला नही है बिहार सरकार द्वारा 10 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की अनुसंशा केंद्र सरकार को भेजा गया था जिसमें कई जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जा चुका है लेकिन बढ़ई जाति को अभी तक शामिल नही किया गया है समाज भूमिहीन तथा 90 प्रतिशत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर गुजर बसर करता है ये समाज सभी अधिकारो से वंचित हैं ऐसी परिस्थिति में संघर्ष के अलावे कोई विकल्प नहीं है जिसमें झाझा प्रखंड के बढ़ई जाति की स्थिति बद से बदत्तर है श्रम विभाग बिहार सरकार के द्वारा भी बढ़ई जाति को कोई लाभ नही मिलता हैं चूँकि बढई जाति अधिकतर मजदूरी करते हैं इस समेलन में प्रदेश के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा,महासचिव रामभरोश शर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा,संतोष शर्मा उर्फ मुनमुन शर्मा,विजय कुमार शर्मा,नकुल शर्मा,उपेंद्र शर्मा रामेश्वर शर्मा, संजय शर्मा,आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हो रहे हैं आप तमाम बढ़ई भाइयो से अनुरोध है कि उपरोक्त तिथि 22 सितम्बर 2019 संध्या 6:00 बजे तक स्थान स्वर्ग शिवनन्दन झा स्मिर्ति टाउन हॉल झाझा में कार्यक्रम रखा गया वही विनोद शर्मा ने कहा कि अपने काम को बंद कर एक दिवसीय भाविय समेलन को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या प्रखंड टाउन हॉल झाझा में आये प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा,प्रखंड सचिव,रविकुमार शर्मा संगठन सचिव,रामप्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,गोपाल कृष्ण शर्मा, दिलीप शर्मा,कृष्णा शर्मा,अर्जुन दर्जनों समस्त शर्मा मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट