डीसी एलआर ने बीएलओ को दिया दिशा निर्देश

जमुई ।। मतदाता सूची में सुधार एवं उसे अधतन करने हेतु डीसीएलआर मो अतहर की अध्यक्षता में चकाई के प्रखंड सभागार में बीएलओ की एक बैठक हुई।बैठक में डीसीएलआर द्वारा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि आप सभी घर घर जाकर वोटर आईडी कार्ड  का सत्यापन करें। इस दौरान मतदाता सूची में जिनका नाम है उनसे आधार कार्ड का छ्याप्रति, इपिक नंबर, मोबाइल नंबर लेकर प्रतिदिन प्रखंड में जमा करना है।इसके बाद इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास भेजना है। उन्होंने आगे बताया कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उसे भी इस प्रक्रिया के बाद जोड़ा जाएगा।मौके पर बीडीओ सुनील कुमार चाँद, सीओ अजीत कुमार झा, बीपीआरओ बबुआ पासवान, बीएलओ अशोक कुमार पंडित, रामसेवक प्रसाद, लालधारी यादव, दयानन्द चौधरी, सहित दर्जनों बीएलओ बैठक में मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट