वीजा के नाम पर 1200000 रुपया लेकर एक लाख का इनामी अभियुक्त जावेद फरार

अयोध्या ।। एक व्यक्ति है जिसका नाम जावेद जिला आजमगढ़ के फूलपुर का निवासी है वह सबको चूना लगा कर धांधली बाज़ी करके पैसा लूटता है। इसका शिकार कई सारे लोग हो चुके है। जावेद वीजा का बिजनेस करता है और वीजा नाम पर सबसे पैसा लेता है इसके झांसे में अयोध्या के एक आदमी आ गया जिसका नाम है फैसल।फैसल जिला अयोध्या के बीकापुर तहसील का रहने वाला है । जावेद ने फैसल से लगभग १२ लाख रुपए वीजा बनवाने के नाम पर लिया और पैसे लेकर फरार हो गया। अभियुक्त जावेद आजमगढ़ जिले के फूलपुर का स्थायी निवासी हैं।

इस आदमी जावेद को को भी पकड़वाने के लिए  १ लाख तक इनाम रखा गया है।

इनाम देने वाला व्यक्ति फैसल मोबाइल नंबर:7355451503

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट