युवा सकारात्मक सोच के साथ समुदाय में नैतिक दायित्वों को पूरा कर जिम्मेदारियां निभाए

वाराणसी ।। हरहुआ भारत की विशालता उसकी विविधता के एकता में दिखती है।समाज का हर युवा अपने दायित्वों का निर्वहन समुदाय के बीच जिम्मेदारी के साथ पूरा करें ।उक्त बातें रामेश्वर स्थित वी आर पब्लिक स्कुल के सभागार में आयोजित नेहरू युवा केंद्र संगठन वाराणसी द्वारा युवा मण्डल विकास सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रवक्ता प्रिंसिपल रविन्द्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करअपने सम्बोधन में व्यक्त किया। जिला युवा समन्वयक ईशान साइमन प्रभात ने युवाओ को गांधी से सपनों का भारत बनाने और रचनात्मक कार्यो के करने पर बल दिया। पर्यावरण जल  संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल सहित 5युवको को हरी झण्डी दिखाकर गांव गांव सन्देश पहुंचाने के लिए रवाना किया। अन्य वक्ताओं में मन्नू लाल प्रिंसिपल,प्रेरक मंगला प्रसाद ,उपप्रधानाचार्य छोटेलाल ,श्री मति सविता सिंह ने विचार व्यक्त किया सम्मेलन में 80 युवा प्रतिभागी शामिल रहे। पूर्व एन वाई वी विनय कुमार ,मोनी देवी ,विशाल कुमार, कृष्णगोपाल व् आनन्द शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।अध्यक्षता मन्नू लाल प्रिंसिपल ने किया।धन्यवाद के0 एल0 पथिक ने किया। सञ्चालन विशाल कुमार गुप्त ने किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट