
कादीपुर बस स्टेशन का होगा नवनिर्माण
- Hindi Samaachar
- Sep 22, 2019
- 289 views
अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर
सुलतानपुर ।। जिले के कादीपुर बस स्टेशन के नव निर्माण कार्य आधुनिक आधार पर कराये जाने की पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के निदेशक मंडल से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही बनकर तैयार होगा कादीपुर बस स्टेशन।
सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया कि 17 जुलाई 2019 को पत्रांक संख्या एम जी पी 149 के माध्यम से सांसद मेनका संजय गांधी ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश को कादीपुर के जर्जर बस स्टेशन को तोड़कर उसके पुनर्निर्माण के लिए पत्र लिखा था। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा० राज शेखर ने सांसद मेनका गांधी को 12 सितम्बर को 14 अशोका रोड, नई दिल्ली भेजे गये पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कादीपुर बस स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए निगम निदेशक मंडल ने 1 करोड़ 37 लाख रुपये के आगणक को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी है। साँसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद को भेजे पत्र में प्रबंध निदेशक डा० शेखर ने कहा है कि बस स्टेशन कादीपुर में पुनर्निर्माण जिसमें पुराने बस स्टेशन को तोड़कर नये स्टेशन भवन, यात्री प्लेटफार्म, चहारदीवारी, इंडिया मार्का हैंडपंप ,एक अदद मिनी ट्यूबबेल आदि का निर्माण तथा परिसर में मिट्टी भराई करते हुए 80 एम एम, सी सी इंटरलाकिंग विछाने का कार्य कराया जाना है। इसके अलावा विद्युतीकरण, पंखे, फर्नीचर एवं बेंचो आदि का कार्य होना है।इसके लिए आगणक 1 करोड 37 लाख पर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृत निगम निदेशक मंडल से स्वीकृत की प्रत्याशा प्रदान की गई है। जल्द ही निविदा आदि की कार्यवाही कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा।
कादीपुर में पुराने स्टेशन को तोड़कर अत्याधुनिक बस स्टेशन बनाने की परिवहन निगम के निदेशक मंडल द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत प्रदान किये जाने पर विधायक राजेश गौतम, कादीपुर प्रमुख श्रवण कुमार मिश्रा, विजयशंकर पाँडे, चन्द्रभान उपाध्याय, अमरीश मिश्रा, दीपक सिह, आनंद मिश्रा, रितेश दूबे, आशीष मिश्रा, जगदम्बा उपाध्याय, विक्रमाजीत वर्मा,अनुज मिश्रा, आदि ने सांसद मेनका संजय गांधी को आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है।
रिपोर्टर