
बदमाशो ने दो पर हमला कर लुटा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 08, 2018
- 468 views
वाराणसी (मनीष मंगलम) । वाराणसी जैतपुरा थानाअन्तर्गत जलालीपुरा (लाल कुँआ) क्षेत्र में शनिवार शाम को लगभग 8.30 बजे मुहल्ले के हाजी जेयार के यहाँ से पाँच हजार रुपये जकात (दान) लेकर घर लौटते समय अज्ञात बदमाश ने हबीब 70 वर्षीय वृध्द को पीठ में चाकू मार कर हाथ से छोला छिन कर भागते समय रास्ते कुछ दूरी पर मो. नेशार अहमद 18 वर्षीय का मोबाईल छिनने के बाद बदमाश युवक को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर अंधेरी गली का लाभ उठा कर भाग निकला। घायलो का शोर सुनकर क्षेत्रीय लोग जूट गये घायलो को लेकर निजी क्लिनिक मे लेकर पहुंचे डाक्टर ने गम्भिर रूप से घायल वृध्द को कबीर चौरा चिकित्सालय मे भेजा ।युवक को हलकी चोट लगने के कारण इलाज कर घर भेजा । हबीब का हालत गम्भिर बना है। क्षेत्रीय लोगों के सूचना पर मौके पर पहुँचे जैतपुरा थाना प्रभारी बिजय कुमार चौरसिया बदमाश के धरपकड मे जूटे।
रिपोर्टर