अतिक्रमण को लेकर नागरिकों का नगर पालिका परिषद पर प्रदर्शन

रिपोर्ट-नरेंद्र दुबे 

गोपीगंज, भदोही ।। वार्ड नं0 1 पूरे रजई के नागरिकों ने एक ब्यक्ति द्वारा गली के इंटरलाकिंग को उखाड़ कर मकान बनाये जाने का बिरोध करने पालिका पर पहुंचे जहां पर अधिशासी अधिकारी मौजूद नही रही और नागरिक पालिका पर जमे रहे कि महिला प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा जब तक अधिशासी अधिकारी नही आती हम नही जाएंगे। अतिक्रमण को लेकर पालिक परिषद गोपीगंज में सिर्फ कागजो पर कार्यवाही की जाती है।जब शासन या जिला प्रशासन से दबाव बनता है । हाई कोर्ट का निर्देश सिर्फ सड़को से ही अतिक्रमण हटाने का नही था गलियों में भी जो अवैध रूप से निर्माण कर गलियों को सकरा कर लिए है उनके विरुद्ध भी अभियान चलाया जाना था आज गलियों की हालत यह है कि ठेले वाले खोमचे वाले गलियों में घुसकर रास्ते को जाम कर देते है सड़क की भीड़ से बचकर गलियों से निकलने वाले राहगीर फंस जाते है निकलना मुश्किल हो जाता है। नगर पालिका परिषद की आंखे नही है जब गलियों में मकान के नक्से बनाये जाते हैं तो क्या पालिका कर्मी कभी उसके मकान का सत्यापन करने जाते है और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते समय यह रिपोर्ट देते है कि अमुक ब्यक्ति नाली और गाली को और नाली से 4 फ़िट की दूरी पर मकान बना रहा है पर मकान बनते समय कभी सत्यापन करने जाते हैं या ऑफिस में ही सुबिधा शुल्क के आधार पर सत्यापन कर दिया जाता है । गलियों का आलम यह है कि किसी किसी गली में लोग इस पार से उस पार तक पूरा रास्ता बना कर एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक चले जाते है। जीता जागता उदाहरण वार्ड नं01 पूरे रजई का मामला गली में एक ब्यक्ति द्वारा इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर गली में निर्माण कर रहा है। और पालिका प्रशासन के पूर्व निर्माण बाबू ने कहा कि इसकी शिकायत विनियमित अधिकारी के यहां करें। अगर विनियमित अधिकारी को ही अधिकार है तो नगर पालिका परिषद किस बात की अनापत्ति प्रमाण देकर शुल्क लेती है। पालिका कहती है कि नाली से 4 फीट हमारी जगह है परंतु कहि कहि लोगो ने नाली पर पूरी बिल्डिंग बना रखी है। यह क्या है नगर पालिका परिषद की निष्पक्षता कहा है। पालिका प्रशासन अविलम्ब ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही करें। तकि लोगों के साथ न्याय हो और आवागमन सुचारू रूप से चालू रहे और सरकार की मंशा पूरी हो सरकार कानून बनाती है पालन करना और कराना लोकल प्रशासन का होता है प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से संजय कुमार ,मुन्नी देवी, मैना देवी, शिला देवी ,सुनीता, राजकुमारी ,प्रभावती देवी,जगदेव कुमार, सन्तोष कुमार, रामजी, पवन, अजय, प्रमोद ,ताराशंकर आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट