दरोगा और सिपाही की पिटाई की वजह से रामाधार बेहोश हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी: जंसा थाना अंतर्गत रामेश्वर चौकी पर रविवार को कपरफोड़वा निवासी रामाधार पटेल (28) बेहोश हो गया। परिजनों का आरोप है कि चौकी के दरोगा और सिपाही की पिटाई की वजह से रामाधार बेहोश हुआ।

उसके बेहोश होते ही पुलिसकर्मी उसे हरहुआ स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रामाधार की स्थिति सामान्य बताई तो पुलिस उसे लेकर वापस लौट गई।

कपरफोड़वा गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद है। मामले को लेकर एक पक्ष ने रामेश्वर पुलिस चौकी पर तहरीर दी थी। रामेश्वर चौकी के पुलिसकर्मी शुक्रवार को रामधार के पिता रामसूरत पटेल को खोजते हुए उसके घर पहुंचे लेकिन वो नहीं मिला।
आरोप है कि घर आए पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और रविवार को रामसूरत को चौकी पर बुलाया जहां दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।रामाधार के बड़े भाई बुझारत पटेल का आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से पूछा कि आप लोग घर आए थे तो हमारी भाभी के साथ अभद्रता क्यों किया। यह सुनकर पुलिसकर्मी नाराज हो गए और रामाधार को पीटना शुरू कर दिए।
पिटाई होने पर रामाधार बेहोश हो गया और जमीन पर गिर पड़ा तब जाकर पुलिसकर्मी शांत हुए। इस दौरान बुझारत काफी गिड़गिड़ाया लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक ना सुनी।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अंकिता सिंह ने बताया कि फिलहाल ऐसा मामला जानकारी में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर प्रकरण की जांच करा कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट