जेल में छापेमारी, चाकू व मोबाइल बरामद
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 09, 2018
- 518 views
वाराणसी: जिला जेल में मोबाइल चलने की शिकायत पर डीएम सुरेन्द्र सिंह और
एसएसपी आनन्द कुलकर्णी ने रविवार की शाम को अचानक छापेमारी की। इसमें बैरक के
सामने जमीन के अन्दर चाकू मिला। अधिकारियों ने जेल प्रशासन के अधिकारियों से
नाराजगी जाहिर की और सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी लापरवाही माना।
छापेमारी के दौरान अलग-अलग बैरकों से
चार सिम कार्ड, सिम लगा एक मोबाइल, लाइटर, चिलम और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं
मिलीं। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बन्दी रक्षक का स्थानान्तरण करने के साथ
पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा।cने अधिकतर कैदियों के पास
मानक से अधिक नगद रुपया मिलने पर नाराजगी जताते हुए कारागार अधीक्षक को जेल मैनुअल
के हिसाब से कैदियों के पास नगदी होने की बात सुनिश्चित कराने को कहा। छापेमारी के
दौरान एडीएम सिटी विरेन्द्र पांडेय, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी क्राइम
ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, सीओ कोतवाली बृजनन्दन राय, सीओ सदर अंकिता सिंह, सीओ चेतगंज
सत्येन्द्र तिवारी, इंस्पेक्ट कैंट राजीव रंजन समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
रक्षकों की ली गई तलाशी
हाल के दौरान व्यापारी को धमकी दिए
जाने के मामले में लखनऊ जेल के बंदीरक्षक की भूमिका सामने आने के बाद जिला जेल में
रविवार को बंदीरक्षकों की भी तलाशी ली गई। हालांकि किसी भी बंदी रक्षक के पास कुछ
मिलने की बात सामने नहीं आई।
रिपोर्टर