सुरियावा के नेता नगर चौराहे पर पुष्पेंद्र यादव की हत्या को लेकर निकाला जायेगा कल कैंडील मार्च

सुरियावां ।। सुरियावा क्षेत्र के सपा नेता अजीत यादव पप्पी ने कहा है की  हाल ही में हुए झांसी हत्याकांड में एनकाउंटर के नाम पर नौजवान साथी पुष्पेंद्र यादव की हत्या कर दी गई है मैं पूछना चाहता हूं उतर प्रदेश सरकार से की बदायूं में ब्रजपाल मौर्या जी झांसी में पुष्पेंद्र यादव की हत्याएं किस आधार पर किया गया है इसका जवाब उत्तर प्रदेश की सरकार को देना है।  

 इन दोनों नौजवान साथियों को कल दिनांक 13/10 /2019 को सुरियावा के नेता नगर चौराहे पे शाम 6:00 बजे कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मैं उन तमाम नौजवान साथियों से अपील करना चाहता हूं कि अधिक से अधिक जनसंख्या में  पहुंचकर उन दोनों मृतक  नौजवान साथियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य करे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट