पुलिस प्रशासन की मनमानी और तानाशाही पर रोक लगाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी - युवा सपा नेता अजीत यादव पप्पी

सुरियावां ।। सुरियावा में झांसी के पुष्पेंद्र यादव और बदायूं जिले के बृजपाल मौर्य को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई और प्रदेश में हो रहे फर्जी एनकाउंटर निर्मम हत्याएं बलात्कार के विरोध में प्रदेश सरकार का विरोध किया गया सपा नेता अजीत ने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की मनमानी और तानाशाही पर रोक लगाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी अजीत यादव पप्पी ने कहा कि सरकार फर्जी एनकाउंटर करा रही है। अभी तक विवेक तिवारी, सुमित गुर्जर, मुकेश राजभर और मुस्तकीम सहित कई निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। अब उसी कड़ी में पुष्पेंद्र यादव का नाम जुड़ गया है इस अवसर पर संतलाल यादव,अजीत यादव पप्पी (प्रधान ),महेंद्र यादव (जिला अध्यक्ष यदुवंशी सेना समिति) ,गायक कलाकार  विष्णु यादव यदुवंशी सेना समिति स्टार प्रचारक ,गुलाल यादव (ग्राम प्रधान एवं जिला महासचिव यदुवंशी सेना समिति),भदोही विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव ,अशोक यादव (जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ) आदि मौजूद रहे ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट