मोहनसराय में नो एंट्री न खुलने की वजह से हाईवे पर लगा भीषण जाम

रोहनिया ।। मोहनसराय स्थित चौराहे पर बीती रात में नो एंट्री न खुलने की वजह से शहर में भारी वाहनों  का प्रवेश होने से रोक दिए जाने के कारण रात से ही मोहनसराय हाईवे पर ट्रकों का भीषण जाम लग गया। जिससे ट्रकों की लंबी कतारे लग गयी ।जिसके कारण आने-जाने वाले कर्मचारी, मजदूर तथा स्कूल के बच्चे व मरीजों सहित दो पहिया से लेकर चार पहिया तक के वाहनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसे देख कर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी तथा मोहन सराय चौकी प्रभारी गौरव पांडये ने पुलिस के साथ जाकर जाम खड़ी ट्रकों को बड़ी मशक्कत के साथ सड़क के किनारे लगवाकर आवागमन चालू करवाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट