
आज सीएम योगी मिलेंगे कमलेश तिवारी के परिवार व समर्थक से
- साहिल उपाध्याय, विशेष संवाददाता
- Oct 20, 2019
- 357 views
लखनऊ/सीतापुर: कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari Murder Case) के परिजन आखिरकार अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए है. जानकारी के मुताबिक, 8मांगों के माने जाने के बाद कमलेश तिवारी के परिजन मृतक के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो कर अंतिम संस्कार कर दिए थे
आज सीएम योगी महाराष्ट्र से लौटने के बाद वह सीतापुर जाएंगे और कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और डीएम सीतापुर अखिलेश तिवारी ने तिवारी के परिवार को लिखित आश्वासन दिया है. फिलहाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी मुम्बई में थे
प्रशासन ने ये मानी ये 8मांगें
2- SIT- IG स्तर के उच्च अधिकरियों द्वारा जांच
3- कमलेश तिवारी के परिजनों को 48 घंटे के भीतर सुरक्षा सुनिश्चित
4- परिजनों को आर्थिक सहायता
5- बड़े बेटे को सरकारी नौकरी
6- सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस
7- लखनऊ में सरकारी योजना में आवास
8- समुचित सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
9- परिजनों और समर्थकों की शिकायत की जांच ADM और अपर पुलिस अधीक्षक से कराई जाएगी और दोषी पुलिस वालों पर कठोर कार्रवाई।
परिजनों ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप*: कमलेश तिवारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कमलेश तिवारी परिजनों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हिंदूवादी नेताओं की हत्या करा है. उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी को लगातार धमकी मिल रही थी. कई बार प्रशाशन से इसकी शिकायत की गई. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाने की बजाए घटा दी गई. उन्होंने शासन और प्रशासन दोनों को कमलेश की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है।
बिजनौर के दो मौलानाओं पर 302 का मुकदमा दर्ज*: कमलेश तिवारी हत्या मामले में पुलिस ने बिजनौर के दो मौलानाओं मोहम्मद मुफ़्ती नसीम काज़मी और इमाम मौलाना अनवारुल हक के खिलाफ 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों ने कमलेश का सिर कलम करने पर 1.5 करोड़ का ईनाम रखने का आरोप है।
रिपोर्टर