सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस

सेवापुरी ।। सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर मे हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया । वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र गोराई बाजार मे स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर मे विद्यालय के भैया बहन और अध्यापक अध्यापिकाओ ने बाल दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया । विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा जी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रतिमा का अनावरण कर बच्चो के संग केक कांटा और माल्यार्पण किया । स्टूडेंट कमेटी के पदाधिकारी बच्चे और अध्यापक प्रतिमा पर पुष्पांचन किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंदा शर्मा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे । और उनका नारा था "आराम हराम है "  बच्चो ने अपनी प्रतिभा को खेलकूद भाषण और प्रश्नोत्तर के माध्यम से लोगो का मन मोह लिया । प्रेड के बच्चे पीटी के माध्यम से अपनी प्रतिभा को विखेरा । कक्षा आठ के यूकेजी के दिव्य मंगलम कक्षा दो के आयुष केशरी कक्षा चार के प्रशांत कनौजिया कक्षा छह की भावना मंगलम और आशुतोष पाल और कक्षा सात की दीपाराय ने अंग्रेजी हिंदी मे अपना भाषण दिया । मौके पर श्री उमेश प्रसाद शर्मा, कृष्ण गोपाल, श्री शशि कुमार भारतीय, श्री मती  सविता शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार पाठक, काशी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट