यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कि बैठक मे पदाधिकारी को चयनित किया गया

वाराणसी  ।। हरहुआ विकास खण्ड के हरहुआ स्थित पंचायत भवन पर आज बुधवार दोपहर को यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष व महामंत्री के चयन पर विचार किया गया तथा संगठन की मजबूती को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के बाद जिलाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मोहन गुप्ता (बंगा) द्वारा श्री प्रकाश वर्मा उर्फ रमेश वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहर्ष अनुमोदन किया। इसी तरह जिला महामंत्री पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के संरक्षक रामचंद्र गुप्ता द्वारा प्रवीण यश को जिला महामंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहर्ष अनुमोदन किया। जिलाध्यक्ष तथा महामंत्री का चयन हो जाने के बाद जिले के अन्य पदाधिकारियों को आगामी दिनों में चयनित किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश प्रवक्ता के.एल. पथिक ने कहा कि जिला व तहसील इकाई में समय-समय पर आवश्यक बैठक भी कराई जाएगी जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। वहीं संगठन के प्रांतीय महामंत्री आर.पी. सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती उनके सदस्यों में निहित होती है। यू.पी. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे पुराना संगठन है और पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ता चला रहा है। पत्रकारों के ऊपर किसी तरह का जुर्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं में हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे। संगठन के मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग आप ही आ चुके हैं जिनको असल में पत्रकारिता की जानकारी ही नहीं है। कुछ ऐसे तथाकथित संगठन भी हैं जिनमें ऐसे लोगों को भी जोड़ लिया गया है जो पत्रकार नहीं है और वही लोग आज पत्रकारिता की छवि धूमिल कर रहे हैं। यू.पी. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक ऐसा संगठन है में अभी तक केवल पत्रकारों को ही शामिल किया गया था और आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री आर.पी. सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया लाल पथिक, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता व धनीशंकर सिंह, बाल कृष्ण प्रसाद, अशोक सिंह, कृष्ण मोहन गुप्ता 'बंगा', घनश्याम गुप्ता, श्री प्रकाश वर्मा, प्रवीण यश, आशीर्वाद गुप्ता, अगस्त मुनि पांडेय, धरम सिंह, कमलेश गुप्ता, राहुल सिंह, देवेंद्र कुमार पटेल, सर्वेश यादव, अनुराग सिंह सारथी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट