एनसीसी का 71 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी अपनी 71 वीं वर्षगांठ मना रही है हर साल नवंबर महीने के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है इस मौके में बटालियन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में संजय गांधी महाविद्यालय प्रभारी डॉक्टर आई पी प्रजापति को बेस्ट एनसीसी प्रभारी गार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्होंने एनसीसी के बारे में बताते हुए कहा की एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई थी और देश भर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम केक काटकर और जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ए आर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया और उन्होंने कहा कि छात्रों में अनुशासन और देश प्रेम तथा शारीरिक रूप से दक्ष बनाने में एनसीसी सहायक होती है जूनियर एनसीसी प्रभारी क्रमांक 1 विद्यालय के सुधाकर पांडे ने गीत के माध्यम से छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा से करने का संदेश दिया इस मौके पर छात्र नेता शिवम शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य है कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योग्य और अग्रणी बनाने के लिए उसमें चारित्रिक गुणों का विकास करना है एनसीसी में आकर कैडेटो में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवन पर काम आती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी एक एनसीसी कैडेट रहे हैं जो देश का सफल नेतृत्व कर रहे हैं इस दौरान सीनियर एनसीसी कैडेट संजय महाविद्यालय जूनियर एनसीसी कैडेट क्रमांक 1 विद्यालय के एनसीसी कैडेट शामिल रहे कैडेटों द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट