विधायक जितेंद्र आव्हाड ने किया पादचारी पुल का उद्घघाटन

ठाणे । कलवा पूर्व खरीगांव फाटक के सामने इंदिरा नगर में लगभग कई सालो से रहने वाले आम नागरिको को अपनी जान को जोखम में डालकर रेलवे लाइन को पार करके जाना पड़ता था जिससे बहुत सारे आम पब्लिक को रेल हादसे का शिकार होना पड़ा जिसमे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी इसमें एक ही परिवार के दो बच्ची स्वेता,कंचन दाखिनकर की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई इस हादसे को सुनते ही विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आनन फानन में आम जनता को लेकर रेल रोको आंदोलन करके सरकार को झकझोर दिया उसी वक्त विधायक ने कसम खाया की जब तक इस पादचारी पुल का निराकरण नहीं हो जाता तब तक मैं चैन की साँस नहीं लुगा और उनका यह प्रण कामयाब हुआ सरकार को उनकी बात सुननी पड़ी जितेंद्र आव्हाड के कथित प्रयास से पादचारी पूल बनकर तैयार हुवा जिसका उद्दघाटन हाल ही में विधायक डॉ जितेंद्र आव्हाड ने फीता काटकर किया साथ में विरोधि पक्ष नेता मिलिंद पाटिल, एनसीपी के थाने अध्यक्ष आनंद परांजपे,कलवा प्रभाग समिति अध्यक्ष प्रकाश बर्डे, नगरसेवक महेश सालवी,नगरसेविका वर्षा मोरे,पूर्व नगरसेविका मनाली पाटिल,एनसीपी हिन्दीभाषी सेल के थाने अध्यक्ष प्रभाकर सिंह,एनसीपी युवक ठाणे उपाध्यक्ष अरविन्द मोरे सहित सैकडो कार्यकर्त्ता शामिल हुए इस नेक कार्यो को देखते हुए एनसीपी हिन्दीभाषी सेल के थाने उपाध्यक्ष एवं धड़क कामगार यूनियन के अशोक चौबे ने इसको सराहनीय कार्य बताया है और कहा कि बस्ती में हजारो के तादात में आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा तथा आने वाले विधान सभा चुनाव में भरपूर लाभ मिलेगा वही इस कार्य को लेकर विधायक को समाजसेवी बीपी शर्मा, नामदेव कोठारी,सूरज देशमुख,जयनारायण तिवारी,गोविन्द पटेल,रमेश वर्मा,श्याम चौहान व अवधेश उपाध्याय ने बहुत बहूत बधाई दी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट