यूडी आईडी कार्ड व सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

वाराणसी रोहनिया ।। राजातालाब तहसील परिसर में तहसील दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा की देखरेख में यूडी आईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) व सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र से आए हुए 34 लोगों का यूडी आईडी कार्ड तथा 57 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु पंजीकृत किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यूडी आईडी कार्ड हेतु दिव्यांगजन का दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड का फोटो कॉपी जमा करना आवश्यक है। इस कार्ड का मान्यता पूरे देश भर में है तथा दिव्यांगजन इस कार्ड से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तथा बताया कि 20 दिसंबर को सेवापुरी ब्लाक पर उपरोक्त पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ,मदन वर्मा, प्रदीप सिंह ,विनोद मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट