रामपुर नैकिन से बड़ी खबर रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों मे भ्रष्टाचार का आलम

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

रामपुर ।। रामपुर नैकिन जनपद से बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि जनपद अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों भितरी कुआ झलवार कटौली बड़खरा 734 के ग्रामीण सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों की तानाशाही को लेकर एवं ठेकेदारी के द्वारा कार्य कराए जाने को प्रमुख मुद्दा  मानते हुए आज चुरहट अनुविभागीय अधिकारी राजेश मेहता को भ्रष्टाचार की जांच 3 दिवस के अंदर टीम गठित करके शुरू कराने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है ज्ञापन पत्र सौंपकर कई ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की जानकारी चुरहट एसडीएम से देते हुए कई बिंदुओं को लेकर जिसमें बाहरी मजदूर सरेआम अत्याधुनिक मशीनरी से निर्माण कार्य मिट्टी युक्त घटिया रेत एवं घटिया क्वालिटी की गिट्टी एक्सपायरी सीमेंट चिन्हित व्यक्तियों के खातों में मनरेगा की मजदूरी स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट फर्जी मटेरियल सप्लायर ओं के नाम से कई लाखों का भुगतान पानी टैंकर ग्राम पंचायतों को प्रदाय होने के बावजूद किराए से पानी का टैंकर लेना फर्जी एवं कागजों में खेत तालाब निर्माण समतलीकरण मुरमी करण इत्यादि मुद्दे को लेकर यह ज्ञापन पत्र अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही का आश्वासन ज्ञापन पत्र स्वीकार करते हुए दिया गया है

अब देखना यह होगा कि क्या शासन-प्रशासन ग्राम पंचायतों में जारी इस भारी भ्रष्टाचार को लेकर टीम गठित कर जांच शुरू कराएगा अथवा रद्दी की टोकरी में शिकायत पत्र सड़ने के लिए फेंक दिया जाएगा बाहर हाल आम क्षेत्रीय जनों में भ्रष्टाचार को लेकर भारी रोष व्याप्त है और अगर शासन प्रशासन द्वारा इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की गई तो धरना प्रदर्शन के रूप में आम जनता का आक्रोश  हो सकता है 

अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपते समय जनता बोल आंखें खोल के संयोजक हरि मिश्रा राज बरन पटेल रमाशंकर मिश्रा कुशल पटेल अमित कुमार पांडे राजेश त्रिपाठी सुखेंद्र द्विवेदी मंगलेश यादव विनोद यादव देवेंद्र सिंह कटौली सचिन मिश्रा शुभम शुक्ला उमाशंकर शुक्ल राजू अग्निहोत्री सहित सैकड़ों ग्रामवासी  एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट