
नगर पालिका की समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
- अंकित पांडेय
- Jul 22, 2018
- 288 views
गोपीगंज । वर्तमान समय में नगर में हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति से जहां पेयजल आपूर्ति बाधित हो रहे हैं वही नगर में तमाम समस्याएं उत्पन्न हुई है तथा अन्य समस्याओं को लेकर पालिका अध्यक्ष द्वारा मंत्री को पत्र सौंपा गया बता दें कि जौनपुर से वाराणसी जाते समय पिछड़ा वर्ग दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार की देर रात पालिका अध्यक्ष के जीटी रोड स्थित ग्लोबल ओवरसीज कंपनी में कालीन व्यवसाय बृजेश गुप्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा प्रभारी मंत्री को पत्र सौंपकर नगर की दो प्रमुख समस्याएं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग किया बताया कि गोपीगंज नगर जीटी रोड पर बसा हुआ है जो वाराणसी और इलाहाबाद के बीच है यहां यातायात का दबाव अत्याधिक है और दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति पूरी तरीके से ना होने से मरीजों को और दुर्घटनाओं में घायलों को आए दिन समस्याएं होती है घायल मरीजों को रेफर किया जाता है जिससे कुछ मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है जिस पर सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग एवं वरिष्ठ फिजीशियन आदि चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए प्रभारी मंत्री के माध्यम से शासन को पत्र दिया इसी क्रम में गोपीगंज नगर पालिका में हो रही अनियमित विद्युत कटौती जैसी समस्या को लेकर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2016 तक गोपीगंज नगरपालिका की विद्युत व्यवस्था अर्बन फीडर ग्रेड में था जबकि सितंबर 2016 से इसे ग्रामीण फीडर में परिवर्तित कर दिया गया जिससे नगर की विद्युत आपूर्ति आए दिन बाधित रहती है नगर के उपभोक्ता आज भी बिजली का बिल एच बी दो के अनुसार करते हैं जबकि सितंबर 2016 से नगर गोपीगंज को एच बी वन ग्रामीण फीडर में परिवर्तन कर दिया गया है के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऊर्जा मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द गोपीगंज मे अर्बन फीडर के अनुसार HD 2ग्रेड में विद्युत आपूर्ति कराई जाएगी इस दौरान प्रभारी राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है बिना भेदभाव के सभी का विकास किया जा रहा है तमाम सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ ईमानदारी से पात्रों को मिल रहा है कहां की हमारी पार्टी जनता के हित में काम करेगी इस अवसर पर प्रमुख रुप से राजेश गुप्ता संजय गुप्ता सभासद अनूप जायसवाल आनंद मोदनवाल कोमल मजहरउला गुड्डू ज्ञानेश्वर अग्रवाल प्रभात जयसवाल मदन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर