सीधी जिले में गंदगी के आलम से नगरवासी वार्ड वासियों को जीना हुआ मुश्किल

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। सीधी जिले के स्वच्छता अभियान को देखते हुए नगर के अंदर एवं वार्डों में गंदगी का आलम आए दिन बना रहता है महीनों महीनों तक नगर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार  की साफ सफाई नहीं की जाती हाल ही में कुछ दिन पूर्व वार्ड क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 16 एवं नगर के कई ऐसे   वार्डो कि समस्याओं को लेकर जो गंदगी से एवं नाली की समस्या से आमजन परेशान होकर  नगर प्रशासन एवं जिला कलेक्टर को सूचित किया था जिसको लेकर आज तक नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया एवं आए दिन नगरवासी एवं वार्ड वासी गंदगी के आलम से परेशान होते हैं एवं धीरे धीरे बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं हाल ही में वार्ड क्रमांक 16 के वार्ड वासियों का कहना है कि नगर प्रशासन से नाली की समस्या को लेकर एवं कचरे की समस्या को लेकर शिकायत की गई थी कई बार जिला कलेक्टर महोदय जी को भी सूचित किया गया लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही एवं बरसात के दिनों में पुरे नाली का पानी घर के अंदर आ जाता है एवं मुख्य मार्ग पर भी पूरा पानी नाली का भर जाता  है साथो साथ कचरे का ढेर भी महीनों महीनों तक पड़ा रहता है नगर पालिका द्वारा नाली की साफ सफाई कर कचरे का ढेर बस्ती में जमा कर दिया जाता है लेकिन किसी भी प्रकार से उसकी साफ-सफाई नगर प्रशासन द्वारा नहीं की जाती एवं बस्ती वासी बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में एक तरफ नगर वासियों का यह भी कहना है कि जिले  के विकास में आए 300 करोड़ के बजट का कोई पता ही नहीं है एवं नगर का विकास स्तर गिरता जा रहा है ऐसी स्थिति में नगर वासियों का जीना मुश्किल हो गया है वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि एक तरफ नगर प्रशासन द्वारा यह कहा जाता है की स्वच्छता अभियान में सीधी तीसरे नंबर पर है मध्य प्रदेश में लेकिन सीधी जिले की नगर पालिका की खुलती हुई पोल अगर सही पूर्वक जांच की जाए तो दूर-दूर तक कोई स्तर नहीं है नगर का स्वच्छता के प्रति हाल ही में आज अखिल भारती नगर रिपोर्टर संतोष जयसवाल के द्वारा सर्वे पर पाया गया की नगर के वार्ड क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 21 वार्ड क्रमांक 23 और भी ऐसे कई वार्ड हैं जहां गंदगी के आलम से पटे पड़े हुए हैं जिससे नगर पालिका प्रशासन की खुलती हुई  पोल दिख रही है  नगर के विकास में आए बजट को भी नगर प्रशासन द्वारा गैराना पूर्वक का हरण कर लिया जा रहा है एवं नगर की जनता के साथ एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आमजन में इन सारी समस्याओं को लेकर काफी आक्रोश है। आने वाले दिनों में आमजन का आक्रोश एक सैलाब बनकर फूट सकता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट