मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार द्वारा वचन पत्र में की गई घोषणा को शीघ्र ही पूरा करेगी सरकार - ऊर्जा मंत्री प्रवेश सिंह

राजेंद्र की रिपोर्ट जिला राजगढ़

छापीहेड़ा, राजगढ़ ।। छापीहेड़ा समीपवर्ती ग्राम नांदनी जागीर में 28 लाख की लागत से तैयार की गई गौशाला का लोकार्पण मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह जी द्वारा किया गया कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम लोकार्पण कर गौ माता की पूजा कर आरती उतारी गई जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री सिंह ने कहा कि लक्ष्य पूर्ति के लिए हमेशा  कमलनाथ सरकार अग्रसर रही है और रहेगी 20 लाख किसानों का कर्जा 1 साल में कर्जा माफ किया गया ,2000 गोशाला पूरे मध्यप्रदेश में बनाई जा रही है जिसमे सबसे पहले राजगढ़ जिले के नांदनी गांव तैयार हुई गौशाला जिसका लोकार्पण किया,वही कुंडलिया डैम से जल निगम द्वारा 400 गांव में पाइप लाइन बिछाए जा रही है जिससे  मिलेगा पानी, छापीहेड़ा से नलखेड़ा मार्ग सीसी रोड का काम स्वीकृति करवाएंगे जो मार्च माह से स्टार्ट हो जाएगा, एवं नांदनी जागीर गांव स्थित स्कूल की बाउंड्री  सबसे पहले मंजूर करवाएंगे ताकि बच्चों को परेशानी नही ही । सुदूर सड़क से गौशाला तक का रोड जल्द बनेगा, कडलावद गांव डूब क्षेत्र का मुआवजा जो बचा हुआ है जल्दी दिलवाया जाएगा,पेंशन के प्रकरणों में ₹300 मिलते थे अब बढ़कर 600 हो गई है  पेंशन में पात्र छूटे हुए हितग्राहियों को जल्द ही मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, जनपद अध्यक्ष श्री जगदीष दांगी ,श्याम तेजरा,देवीसिंह दांगी ,भटखेड़ा महाराज विजयानन्द सिंह,सुरेंद्र मेवाडे,फूलसिंह गुर्जर,रामप्रसाद दांगी गुर्जरखेड़ी, नांदनी जागीर सरपंच कमलसिंह अन्य जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सरपंचगण व किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट