
औराई पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह
- अंकित पांडेय
- Jul 22, 2018
- 399 views
भदोही । महराजगंज छेत्र के परानापुर गाँव के राजन यादव पुत्र महेंद्र उर्फ फूलारू की रात मे लगभग 9 महीने की गर्ववती भैंस चोरों ने बड़े आराम से चोरी कर ली। सुबह जब राजन ने खूंटे पर भैंस को नही पाया तब काफी खोजबीन की तभी किसी ने पड़ोसी जिले मिर्जापुर के शिवरानी मे हुई एक और पशु चोरी की बात सामने आते ही सारा मामला समझ मे आ गया। तत्काल इसकी सूचना औराई थाने पर दी ।
महराजगंज छेत्र मे बीते कुछ दिनो से पशु चोरी मे बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते अब लगभग हर गाँव के लोगों ने खुद रतजग्गा करने का मन बना लिया है चूंकि प्रशाशन के पकड़ से कोसो दूर चोर बड़े आराम से रात मे पशुओं की चोरी कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो मार पीट एवं हवाई फायरिंग भी कर रहे है और बड़े आराम से चलते बन रहे हैं जो की पिछले 10 दिन पहले महराजगंज के कन्सापुर गांव मे हुआ था । हालांकि ऐसा नही की पुलिस को इसकी कोई खबर नही लेकिन पुलिस की उदासीन रवैया और छेत्र मे गश्ती न बढ़ाने से शायद ऐसे घटनाएं अब आम होते जा रहे हैं । यदि चोरी नही रुकी एवं चोर नही पकड़े गए तो क्षेत्रीय लोगों का कहना है की वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे ।
रिपोर्टर