मटका जुए अड्डे पर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस का छापा

7 की गिरफ्तार,4510 रूपये बरामद

भिवंडी।  निजामपुर पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत खाड़ीपार के मुख्य रास्ते पर कई महीने से चल रहे अवैध मटका जुआर अड्डे पर भिवंडी अपराध शाखा यूनिट -2 की पुलिस टीम ने छापा मारकर मटका जुआ की चिट्ठी लिखने वाले राइटर सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गे आरोपियों में सुमेद सदाशिव इंगले ( राइटर), मुस्तफा गुलाम दस्तगीर, अब्दुल नबी अब्दुल कादर शेख, मोहम्मद कादीर मोहम्मद समसुल किसान,शौकत मोहम्मद इस्माइल शेख, साबिर कदीर खान, मोहम्मद सलीम एऐनूलाह शेख सहित अन्य शामिल है।पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹4,510 की नकदी और जुए के ताश के पत्ते और अन्य सामग्री जब्त किए हैं।

अजय नगर के नजदीक खाड़ीपार के मुख्य रास्ते पर यह मटका जुआर अड्डे का काला कारोबार खुलेआम चल रहा था। इसकी जानकारी स्थानीय निजामपुर पुलिस को भी थी। इसके बावजूद इस जुआर अड्डे पर कार्रवाई ना होने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है। भिवंडी अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। निजामपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ कानून की धारा 12(अ) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट