केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 50 साल पूरे

मुंबई  । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गुरुवार को अपना गोल्डन जुबली मनाया । दरअसल, 19 जुलाई को  सीआईएसएफ अपने 50 साल पूरे कर लिए है,कार्यक्रम मे सीआईएसएफ के श्री शातिष खण्डले ,आई जी /डब्लू एस, सी आई एस एफ. व श्री संजय कुमार ,डी आई जी/वेस्ट जोन  शिप्रा श्रीवास्तवा ,सीनियर कमांडेंट ,सी.आई.एस.एफ व फ़िल्म जगत के जाने माने हस्ती  अनुपम खेर व सभी जवान सरीख हुए उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की  गयी थी जिसमे 1600 जवान थे  जिसमें एक लाख से भी अधिक जवान है आज पूरे भारत मे 344 जगह पर सीआईएसएफ सुरक्षा के तैयात है मौजूदा समय में सीआईएसएफ 60 हवाई अड्डों पर सुरक्षा के लिए तैनात है , जबकि कई निजी औद्याेगिक क्षेत्रों को भी सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया करा रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट