धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम करेगे कुसमांन्जलि क्रिकेट क्लब का शुभारंभ

सीधी ।। सूत्रो से हासिल जानकारी अनुसार सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय अंतर्गत कुसुमांजलि क्रिकेट क्लब कुसमी सीजन 2020 का शुभारंभ दिनांक 7/1- 2020 से होने जा रहा है ।क्रिकेट क्लब का शुभारंभ धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम कर सकते हैं।

कुसमांजलि क्रिकेट क्लब समिति सोसाइटी के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका ,उपाध्यक्ष श्रीमती हीरा बाई सिहं जनपद पंचायत कुसमी को बनाया गया है।समिति के संरक्षक जीतेंद्र गुप्ता समिति प्रबंधक कुसमी ,और सचिव पूर्व विधायक पंजाब सिंह को सर्व सम्मति से चुना  गया है।युवाओ के उत्साह को देखते हुये कुसमी की तमाम हस्तिया ,युवा तैयारी मे जुटे  हुये है। क्रिकेट मैच कुसमी मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के ग्राउंड में खेला जाएगा ,समिति के अनुसार करीब 16 टीमो का प्रदर्शन कर रही है।जो 2020 के लिये यादगार सावित होगा, इसके लिये युवाओ ने तैयारिया शुरू कर दी है। समिति अनुसार एम्पायर का निर्णय सर्वोपरि होगा,कुछ विशेष परिस्थिति मे समिति द्वारा लिया गया निर्णय समस्त टीमो के लिये सर्वमान्य होगा,समिति द्वारा पूर्व क्रिकेटरो को भी आमंत्रण दिया गया है।जो निर्णयाको मे अपनी भूमिका देगे।मुख्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणो से सहयोग की अपेक्षा युवाओ ने की है।विधायक कुंवर सिहं टेकाम सहित क्षेत्रीय नेता मैच का लुत उठायेगे।सभी काा सहयोग युवाओ को मिल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट