जैन समाज की वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये हुआ पात्रो का चयन

 राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

 तलेन ।। नगर तलेन में जैन समाज के द्वारा आगामी कार्यक्रम श्री मजिनेन्द्र 1008 भगवान आदिनाथ की वेदी प्रतिष्ठा कलशारोहण ध्वजारोहण व विश्व शांति यज्ञ दिनांक 26,27,28 फरवरी को होना है जिसके पात्र चयन के लिये  सकल जैन समाज की बैठक स्थनीय सरस्वती शिशु मंदिर तलेन  में सम्पन्न हुई जिसमें बोली के माध्यम से पात्रो का चयन किया गया इस मौके पर प्रथम सोधर्म इंद्र की बोली 555555 रुपये भोपाल वाले श्री मति कमला बाई राजकुमार ललित कुमार जैन द्वारा ली गयी व कुबेर इन्द्र की बोली 333333रुपये श्री ओम प्रकाश जी प्रवीण कुमार प्रतीक कुमार जैन द्वारा ली गयी व यज्ञ नायक की बोली 111111 रुपये श्री कमल कुमार बसन्त कुमार दीपक कुमार मनोज कुमार जैन द्वारा ली गयी तत्पश्यात विभिन्न प्रकार की बोलियां समाज जन द्वारा ली गयी इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनधि संजय भट्टर अनिल सोनी राजेन्द्र अग्रवाल प्रीतम सकवाया रमेश चंद्र जैन अकोदिया बाबु लाल जैन कालापीपल व वेदी प्रतिष्ठा अध्यक्ष शिखर चंद्र अजमेरा शुजालपुर उपस्थित थे कार्यक्रम के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगीतमय भजनों की प्रस्तुति या आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम का संचालन बंटी जैन अकोदिया द्वारा व बोली का कार्यक्रम ब्रह्म चारी मनोज जी जैन ललन भैय्या जबलपुर द्वारा करवाया गया इस मौके पर  भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश मोहन  यादव लाढ सिंह ठेकेदार अवधनारायण उपाध्याय सतीश यादव राजेन्द्र यादव संजय पुष्पद राजू जैन अंकित शर्मा अजय भट्टर आनंद डांगरा पीयूष अग्रवाल कपिल भट्टर कपिल सकवाया प्रशुख जैन प्रशित जैन सचिन जैन सहित जैन समाज महिलाये पुरुष बच्चे सहित अन्य समाज जन उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत मे सहभोज का आयोजन किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट