भेलखा में एस एल डब्ल्यू एम योजना की जाँच

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलखाँ में एस एल डब्ल्यू एम योजना अंतर्गत करायें गये कार्यों की जाँच एडीओ पंचायत गुलाब सिंह  और एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गई ।

जाँच के दौरान सभी कार्य संतोष जनक तथा पूर्ण पाये गये ।अधिकारियों द्वारा सेक्रेटरी हरिवंश सिंह को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत की प्रत्येक गलियों में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित की जाय ।

एडीओ पंचायत ने मौके पर एसबीएम/एलओबी अंतर्गत निर्मित शौचालयों का भी निरीक्षण किया ।शौचालयो की गुणवत्ता से अधिकारी द्वय संतुष्ट रहे तथा उन्होंने  शौचालयो के नियमित प्रयोग करने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित किया निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार राठौड़, पिंटू राम, बनारसी राम इत्यादि ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट