27 जुलाई , जन्म लेने वालों के लिए अशुभ

सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण 104 साल बाद 27 जुलाई को लगने वाला चंदग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा। ग्रहण रात में 11.54 मिनट से लेकर 28 जुलाई को भोर से पहले 3.49 मिनट पर समाप्त होगा। चंदग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए|

खग्रासारंभ रात्रि एक बजे शुरू होगा और खग्रास का समापन रात्रि 2.43 बजे होगा। इस दौरान चंद्रमा पूरी तरह से ढका रहेगा। यह चंद्रग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र व श्रवण नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए अशुभ है।

27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण पड़ रहा है। ग्रहण रात 11:55 बजे से प्रारंभ होगा और रात 3:51 बजे तक रहेगा। ग्रहण का मध्य काल रात्रि 1:53 बजे पर होगा। यह भारत के अतिरिक्त आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, फ्रांस, सिंगापुर, रूस, चीन, अफ्रीका के अनेक हिस्सों में यह ग्रहण दिखाई देगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट