वाराणसी से रामसिंह वर्मा बने राष्ट्रीय युवा उत्सव के युवा आदर्श 

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

रोहनिया ।। 12 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक भारत सरकार व उ0 प्र0 सरकार की भागीदारी से लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश सरकार द्वारा जनपद वाराणसी के ऊर्जावान युवा युवक मंगल दल के प्रदेश अध्यक्ष को युवा आदर्श(Youth Icon) के रूप में आमंत्रित किया गया है।बता दें कि उ0 प्र0 के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यो के उपलब्धियों के आधार पर जनपद से युवा आदर्शो के नाम मांगे गये थे।इसी क्रम में जनपद में युवा गतिविधियों में योगदान के साथ-साथ,स्वच्छता मिशन,नशामुक्ति अभियान,मतदाता जागरूकता अभियान,पौध रोपण,जल संचयन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,शिक्षा जागरूकता अभियान,अल्प बचत,पक्षी बचाओ अभियान,कम्बल वितरण,स्वास्थ्य शिविर,निर्धन कन्याओं के विवाह,खेल-कूद आदि क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए श्री रामसिंह वर्मा का नाम युवा आदर्श के लिए आमंत्रित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट