बंदूक दिखाकर 1 करोड़ 86 लाख रुपये ,सोने चांदी के आभूषण की लूट

डकैतों ने घर वालों को बनाया बंधक

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के‌ काल्हेर गांव पंचायत में गुरुवार के दिन सुबह चार डकैतों ने जगदीश बलीराम पाटिल के घर में घुसकर उनकी पत्नी का हाथ पांव बांधकर‌ व परिवार के अन्य सदस्यों को बंदूक की नोंक पर रखकर 60 लाख रुपए नकद के साथ 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार रुपये के कुल 421 तोले सोने के आभूषण कुल 1 करोड़ 86 लाख 30 हजार रुपए की डकैती कर फरार हो गये.इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई हैं.वही पर नारपोली पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया हैं.
      मिली जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव निवासी जगदीश बलीराम पाटिल काई गोदामों के मालिक हैं वही पर गोदामों को भाड़े पर देकर रखा हैं. काल्हेर गांव स्थित बी.सी.अपार्टमेंट के पहिला मंजिल पर अपनी पत्नी बंदना, पुत्र शुभम , पत्नी पल्लवी  व जगदीश पाटिल की माँ इंदिरा के साथ रहते हैं.जगदीश पाटिल सुबह मॉर्निंग वांक के लिए रोज की तरह सुबह घर का दरवाजा सिर्फ बाहर से बंद कर घर के बाहर निकल गये.उनके जाते ही चार डकैतों ने घर का दरवाजा खोलकर घर में घुस गये. इसके साथ पत्नी बंदना तथा पुत्री पल्लवी को धमकाते हुए कहा कि शोर मचाई तो जगदीश पाटिल को गोली मार दूंगा. इसके साथ ही पत्नी बंदना का हाथ पांव बांधकर पल्लवी को कपाट में रखा सोने के आभूषण व नकदी निकालने की धमकी दिया. इसके साथ ही बगल के रूम में सो रहे जगदीश पाटिल के पुत्र शुभम का भी हाथ पांव उन डकैतों ने बांधकर सिर्फ 20 मिनट में घर में रखा 60 लाख रुपए नकद के साथ 1 करोड़ 26 लाख 39 हजार रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गये. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरन्त नारपोली पुलिस घटना स्थल पर दाखल हुई. गंभीरस्वरूप की घटना होने के कारण नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदेे ने इसकी सूचना भिवंडी पुलिस उपाायुक्त राजकुमार शिदें की दी. घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदे घटना स्थान का निरीक्षण किया. इसके साथ ही घटना को गंभीरता से लेते हुए श्वान पथक सहित अन्य जांच टीमों को घटना स्थल पर पहुंचाने का निर्देश दिया. वही पर शुभम पाटिल की शिकायत पर चार अज्ञात डकैतों के खिलाफ जबरन चोरी करने तथा जान से मार देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया हैं इसके साथ ही जांच के लिए आयुक्त विवेक फणसालकर के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त नितीन कौसडीकर के नेतृत्व में आठ तथा गुन्हे शाखा भिवंडी ,ठाणे , खंडणी विरोधी टीम आदि कुल 12 टीमों को आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया हैं. तथा काल्हेर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच चल रही हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस ने दी हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट