नि:शुल्क स्वास्थ्य केन्द्र पर सीवर लगाकर किया गया जांच

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड के पुआरी खुर्द में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । 

जिसमें 219 मरीज महिला 155 तथा पुरूष 64  का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया, दवा की व्यवस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) बाल अधिकार के मुद्दे पर कार्यरत संस्था ने किया था । स्वास्थ्य कैम्प में 2 बच्चे व 1 महिला को पंडित दीनदयाल हास्पिटल में रेफ़र किया गया। महिलाओं को कमर में दर्द,लिकोरिया, जोड़ में दर्द तथा पुरुषों के जोड़ में दर्द व बच्चों में इंफेक्शन, चर्मरोग पाया गया। हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आरo केo  सिंह, डॉ दीपकेस्वर,डॉ शिवम पाण्डेय, डॉ नदीम अली,डॉ शैलेन्द्र,Anm रंजना कुमारी, तथा संस्था से आनन्द प्रकाश, प्रतिमा पाण्डेय, शोभनाथ,बृजेश पांडेय, सुभाष प्रसाद ,एफ के o फेलो गौरव गर्ग,जैनब, सीसम, सीमा,धीरज,वरुन व

स्वास्थ्य कैम्प में छेत्रिय आंगनवाड़ी कार्यकर्ती दुर्गावतीदेबी, मीरा श्रीवास्तव, अंजु प्रभा,श्रुति,  उर्मिला पांडेय,तथा आशा कार्यकर्ती सरिता,ममता देबी इत्यादि लोग मौजूद रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट