बरसठी में मोटरसाइकिल सवार को लूट लिया दिनदहाड़े, अपराधियों में नही है पुलिस का खौफ

बरसठी (जौनपुर) - प्रदेश की योगी सरकार गुंडो बदमाशो का चाहे जितना एनकाउंटर करा करके कानून का राज स्थापित करने का दम्भ भर ले लेकिन जौनपुर के बदमाशो में पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ़ नही है। जिसका जीता जागता उदाहरण कल बरसठी थाना क्षेत्र के दताव गांव के पास एक फाइनेंशियल कम्पनी के फील्ड स्टाफ़ से सरे राह दिन दहाड़े  हुई लाखो की लूट में देखने को मिली जिससे दहशत मच गई।
हांलाकि नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह बदमाशो पर नकेल कसने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। लेकिन जिले के बदमाश पुलिस अधीक्षक व उनके पूरे पुलिसिया तंत्र को खुली चुनौती देने से बाज नही आ रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर बाद लगभग तीन बजकर बीस मिनट पर ओम प्रकाश पुत्र भाई लाल निवासी याक़ूबपुर थाना उतराव जनपद इलाहाबाद जो कि भारत फाइनेंशियल इनक्लोजर कम्पनी मछलीशहर ब्रांच में फील्ड स्टाफ़ पद पर तैनात है। क्षेत्र के भिन्न - भिन्न गांव से अपनी कम्पनी के ग्राहकों से लगभग सत्तासी हजार रुपये नगद वसूली कर अपनी मोटर सायकिल यूपी70cp3305 से वापस पैसा जमा करने मछलीशहर ब्रांच जा रहा था । कि रास्ते मे दताव गांव के पास नहर की पुलिया पर बैठे तीन अज्ञात दबंग बदमाशों ने ओम प्रकाश पर अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया इस अप्रत्याशित घटना से ओम प्रकाश मोटर सायकल से अपना नियंत्रण खो बैठा एव लड़खड़ा कर सड़क पर गिर गया मौके का फायदा उठा कर बदमाशो ने ओम प्रकाश की काले रंग की बैग जिसमे 87 हजार नगद, एक सैमसंग का मोबाईल व एक सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट लेकर फ़रार हो गए। पास में दूसरा मोबाईल न होने के कारण ओम प्रकाश घटना की सूचना तुंरत पुलिस को नही दे सका लगभग पच्चीस मिनट बाद गुजर रहे एक राहगीर के मोबाईल से सौ नम्बर पुलिस को सूचना दिया, सूचना के आधे घण्टे बाद  पुलिस के साथ-साथ बरसठी थाने के अन्य जिम्मेदार भी घटना स्थल पर पहुँच गए बरसठी थाना प्रभारी ने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को भी दिया जिससे आनन फानन में क्षेत्राधिकारी मडियाहू रामभुवन यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय रॉय घटना स्थल पहुँचे लेकिन पुलिस रात लगभग 9 बजे तक अंधेरे में हाथ - पांव मारती रही लेकिन बदमाशो का कोई सुराग नहीं लग सका।
अब देखना है कि, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मडियाहू, थाना प्रभारी बरसठी बदमाशो तक पहुँच कर सरे राह हुई घटना का खुलासा कर पाते हैं या विगत में घटी अन्य चोरी, लूट और हाल में हुई कटवार में हत्या में शामिल हत्यारो तक न पहुंच कर अपना नकारापन ही साबित करती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट