आराजी लाइन ब्लाक पर आयोजित शिविर में दिव्यांगजनो ने कराया 

वाराणसी से  त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। पंजीकरण यूडी आईडी कार्ड के लिए भरा गया फार्म रोहनिया-आराजी लाइन ब्लाक पर शनिवार को सुबह 10 बजे से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग जनों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आराजी लाइन ब्लाक क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनों के लिए यूडी आईडी कार्ड पंजीकरण एवं कृत्रिम अंग के लिए शिविर के माध्यम से फार्म भरा गया। शिविर में क्षेत्र से आए हुए दिव्यांग जनों ने अपना अपना यूडी आईडी कार्ड के लिए पंजीकरण कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, जिला दिव्यांग जन अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, विनोद कुमार मौर्य, अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार ,कमलेश ,राजेश कुमार वर्मा, अजय कुमार यादव ,अतुल तिवारी, अनिरुद्ध तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट