स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

वाराणसी त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

रोहनियां  ।। भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में रोवर रेंजर प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम ध्वज शिष्टाचार तथा उद्घाटन सत्र का मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह रहे। प्राचार्य ने अपने उद्घोष में रोवर रेंजर के बच्चों को स्काउटिंग के माध्यम से आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी । स्काउटिंग के नियम को अपने जीवन में ग्रहण करने के साथ इस पर अमल करने की सलाह दी। प्रशिक्षकों ने ध्वज शिष्टाचार का ज्ञान नियम प्रतिज्ञा ,प्रार्थना ,झंडागीत झंडे को बांधना, सिद्धांत आदर्श वाक्य, स्काउटिंग का इतिहास और विभिन्न प्रकार की तालीयों के साथ वर्दी मार्चपास्ट, कदमताल ,पासिंग आउट, परेड इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ सुशील कुमार दुबे ,डॉ शेष प्रताप सिंह , डॉ केे एस पाठक डॉ रणधीर सिंह समेत अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।इस कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार केसरी तथा प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने किया। तथा डॉ अखिलेश कुमार मिश्र रोवर प्रभारी ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया तथा डॉ सुमन लता देवी रेंजर प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट