हाईवे पर जाम की वजह से गाडिया चली चींटी की चाल

वाराणसी  त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

रोहनिय।। राजातालाब हाईवे पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के कारण मंगलवार के भोर से ही राजातालाब से अखरी बाईपास के आगे तक हाईवे पर जाम की वजह से लंबी लाइन लगी रही। जाम में एंबुलेंस तथा स्कूल वाहन व फायर ब्रिगेड व यात्री बस की गाड़ियां भी प्रभावित हुई। जिसके जाम के कारण यात्रियों के साथ साथ मरीजों व मजदूरों के अलावा स्कूल के बच्चे तथा चार पहिया व दो पहिया के वाहनों को भी आवागमन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट