चोर चोरी में मस्त पुलिस सोने में पस्त ग्रामीणों में दहशत

वाराणसी  से  घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट 

 वाराणसी।।  बडागाँव थानाक्षेत्र के दो अलग अलग गांव में चोरों ने एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास करते हुए एक और दुकान तथा एक मकान से लगभग तीन लाख पचहत्तर हजार रुपये मुल्य के सामान चुरा ले गये। सुबह चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार और गृहस्वामी ने पुलिस को सुचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बीती रात चोर ताराशंकर ऊर्फ मुन्ना मिश्रा के घर के अंदर किसी तरह घुस गये और तीन कमरे में रखे बक्से और आलमारी का ताला तोड़कर सोने के आभूषणों में एक हार, एक नथिया, एक मांगटीका, एक मंगलसूत्र, दो अंगुठी, एक झुमका एक बाली दो नाक के लवंग और चांदी के आभूषणों में दो करधनी दो छड़ा, दो तोड़ा, पांच जोड़ी मीना तीन जोड़ी लगी एक पैजनी और एक हाफ पेटी सहित कुछ कीमती कपड़े चुरा कर पीछे का दरवाजा खोलकर भाग निकले। घर के अंदर और बाहर सो रहे परिजनों को चोरी की जानकारी भोर में उठने पर हुई। चोरी की दुसरी घटना हरहुआ चौराहे पर स्थित किराना की दुकान में हुई जिसमें चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से पच्चीस हजार रुपये मुल्य के जनरल स्टोर का सामान चुरा ले गये। दुकानदार चंद्रशेखर गुप्ता इसी थानाक्षेत्र के भोपतपुर गांव का निवासी है रोते की भांति कल रात वह दुकान बंद कर गांव पर चला आया था सुबह दुकान का ताला टूटा देखकर आसपास के लोगों ने जानकारी दिया। इस घटना के बाद चोर बगल के धीरज जायसवाल के प्रज्जवला मोबाइल सेंटर के दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट