कुरावर पुलिस को फिर मिली बडी सफलता, हत्थे चढे 05 शातिर जुआरी, एक मोटरसाइकिल सहित डेढ़ लाख का मशरूका जप्त

कुरावर पुलिस को फिर मिली बडी सफलता, हत्थे चढे 05 शातिर जुआरी, एक मोटरसाइकिल सहित डेढ़ लाख का मशरूका जप्त 



 कुरावर



            जिला राजगढ में अवैध जुआ, शराब, सटटा संबंधी अपराधों में रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड के लिऐ जिले के उर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन एस सिसौदिया द्वारा दिये गये आदेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ द्वारा इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिये समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा है जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। 

      दिनांक 15.02.2020 को मुखविर से पुलिस को सूचना मिली कि पार्वती नदी बैराज के पास ग्राम गडूपुरा में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों पर रूपयों पैसों से दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुए पीएसआई शुभम पाण्डेय, आर 866 नरेश बाबू यादव, आर 376 प्रताप सिंह, आर 741 गिर्राज मीणा, आर 564 निर्भय सिंह, आर 466 अनिल परमार, आर 76 महेश पुर्विया, आर 724 प्रमोद शर्मा मय शासकीय वाहन व प्रायवेट वाहनों से सूचना स्थल पर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर सूचना स्थल पहुंचकर जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. रूपराम उर्फ चिंटू पिता रामगोपाल आर्य उम्र 41 साल निवासी सांईनाथ मंदिर के पास गंज सीहोर थाना कोतवाली जिला सीहोर 2. बृजलाल उर्फ ब्रज पिता सीताराम मीणा उम्र 40 साल निवासी ग्राम सोंठी थाना श्यामपुर जिला सीहोर 3. इमामुददीन पिता असगर अली उम्र 37 साल निवासी हनुमान मंदरि के पास कबीट चौराहा थाना छोला जिला भोपाल 4. राजेश उर्फ राजू पिता ओम प्रकाश राठौर उम्र 46 साल निवासी गंज, थाना कोतवाली जिला सीहोर 5. संदीप पिता इंदर सिंह मेवाडा उम्र 47 साल निवासी ग्राम संग्रामपुरा थाना मंडी जिला सीहोर का होना बताया। जिनके कब्जे एवं फड से 73,650/-रू नगदी एवं ताश के 52 पत्ते, 5 मोवाइल फोन कीमती लगभग 49000/-एंव एक मोटर सायकल कीमती 30,000/-रू, कुल मश्रुका 1,52,650/-रू का विधिवत जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 41/20 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 

   राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट