डीएम साहब यह है आपके जिले के पंचायत घर

बरेली से लादेन मंसूरी का रिपोर्ट

बरेली ।। मीरगंज ब्लाक के गॉंव दियोरिया अब्दुल्लागंज के पचॉंयत घर की मरम्मत की जिले से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद काम चालू नही हुआ तो ग्रामीणो ने जिलाधिकारी ओर मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी से तक गुहार लगाई साहाब पचॉंयत घर की मरम्मत कराई जाए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एक गॉंव, एक दिन कायाकल्प के अन्तर्गत गॉंवो मे विकास करवाने पर जोर दे रहे है जनपद के पचॉंयत भवनो को सेवा केद्र व पुस्तकालय कक्ष बनवा रहे देखा जाए तो डीएम की प्राथमिकता वाले काम की ही सुध नही ले रहे अधिकारी ग्राम पंचायतों को राज्यवित्त और 14वे वित्त आयोग से विकास कार्यो के लिए किस्त भेजी गई है ग्राम पंचायतों को विकास कार्यो पर खर्च करनी होती है सच्चाई देखे तो ग्राम पचॉंयत निधि मे राज्यवित्त व 14वे वित्त की किश्ते होने के बावजूद कुछ ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान पचॉंयत भवन की मरम्मत नही करा रहे  l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट