
कलयुगी बेटे ने मां को पीटकर सिर फोड़ा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 01, 2020
- 298 views
बरेली से लादेन मंसूरी का रिपोर्ट
बरेली ।। शीशगढ़ कस्वा के मोहल्ला शेखुपुरा निवासी बुजुर्ग महिला कैशर जहां पत्नि शखाबत हुसैन को महिला के ही कलयुगी पुत्र सहजत हुसैन ने बुरी तरह डंडों से जमकर पीटा पिटाई से महिला का सिर फूट गया पुलिस ने महिला की तहरीर पर कलयुगी पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल को भेज दिया ।महिला के अनुसार उसका पुत्र उसके साथ काफी दिनों से मारपीट करता है ।बूढ़े पति उसका कुछ नहीं कर पाते हैं ,बेटे की हरकतों से पड़ोसी भी परेशान रहते है ।आज पूरे दिन बेटे ने घर मे तोडफ़ोड़ कर सामान फेंक दिया माँ के विरोध करने पर जमकर पीटा ।
रिपोर्टर