नाले में किये जा रहे आरसीसी के निर्माण के खिलाफ घड़ियाली ने आयुक्त से रोक लगाने की किया मांग

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका के अंतर्गत गटर पर हो रहे निर्माण के खिलाफ समाजसेवी अब्बास घड़ियाली ने मनपा आयुक्त को निवेदन देकर रोकने की मांग की है ताकि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्तपन्न ना हो सके ।

गौरतलब हो कि कल्याण के जागरूक नागरिक अब्बास घड़ियाली ने कडोमपा आयुक्त और सहायक संचालक नगररचना विभाग को निवेदन पत्र देकर बताया कि कल्याण आरक्षण केंद्र के पास साधना होटल के सामने स्थित नाले में आरसीसी का पिलर बना वहां पर बांधकाम किया जा रहा है जो कि नियमतः सही नही है और यह गलत तरीके से दी गयी अनुमति है जिसे तत्काल रद्द किया जाय घड़ियाली ने यह भी कहा कि इस निर्माण कार्य से भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्तपन्न हो सकती है इस तरह की कोई बिपत्ति ना आने पाए इसलिए इस निर्माण कार्य को स्थगित कर इसकी अनुमति को रद्द किया जाय उनके इस मांग पर मनपा क्या कदम उठाती है यह तो बाद में ही पता चल पाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट