विदेशों में इस्तेमाल हुआ मास्क भिवंडी में धुलाई होकर बिक्री का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भिवंडी ।। विश्व के अनेक देशों में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं वही पर लाखों लोग इस वायरस से पीड़ित हैं.भारत देश भी इस वायरस के चपेट में हैंं काई मरीज मिलने से शासन प्रशासन रोक थाम के लिए नागरिकों में जागरुकता अभियान तथा रोगियों के उपचार हेतु हर संभव प्रयास कर रही हैं.किन्तु भिवंडी ग्रामीण भागों में बने गोदामों से विदेशों में इस्तेमाल हुए मास्क की धुलाई कर पुनः बिक्री का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शासन व प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी हैं ।
 भिवंडी तालुका स्थित वल ग्राम पंचायत, पारसनाथ कंपाऊंड के बी- 108,भंगार गोदामों से विदेशों में इस्तेमाल हुआ मास्क की धुलाई कर पुुुनः बिक्री का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जागरुक नागरिकों ने इस विडियो की जांच कर रहे थे.इसी बीच पता चला की विडियो वल गांव के पारसनाथ कंपाउड का हैं. किन्तु रात्रि के समय गोदाम में कोई नही होने के कारण गोदाम बंद था. सुबह स्थानीय पंचायत समिती सदस्य विकास भोईर व ग्रामीणों ने पुनः गोदाम परिसर का निरीक्षण किया.किन्तु गोदाम मालिक को इस बात की खबर लगने से विदेशों से आया हुआ मास्क को पानी सप्लाई करने वाली पाईप लाईन के पास फेंक कर पुरावा नष्ट्र करने की कोशिश गोदाम मालिक द्वारा किया गया ।
       
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के कारण मास्क की बिक्री बढ़ गयी हैं काई दुकान दार भी मास्क को डबल भाव में बेचकर मुनाफा कमाने के चक्कर में हैं.वही पर भिवंडी तालुका स्थित गोदामों में विदेशों से भारी मात्रा में भंगार आता हैं.ऐसे ही वल गांव स्थित पारसनाथ कंपाउड के बी-108 गोदाम में भारी मात्रा में विदेशों में इस्तेमाल हुआ मास्क की खेप आई थी.गोदाम मालिक ने विदेशों से आया मास्क को धुलाई कर पुनः बिक्री करने का व्यवसाय कर रहा था.जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।
       
पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया.जिसकी खबर पाकर गोदाम मालिक ने पाईप लाईन के पास स्थित कचरे में मास्क फेंककर पुरावा नष्ट्र किया गया. जिसकी जानकारी मिलने पर आरोग्य विभाग व पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी थी.फेंके गये मास्क के स्थान पर गट विकास अधिकारी डाॅ.प्रदीप घोरपडे ,ग्राम विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले , जिला आरोग्य अधिकरी डाॅ. मनीष रेंघे, नारपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के.आर. पाटिल ने निरीक्षण किया.जिला आरोग्य अधिकारी ने घटना स्थल का पंचनामा कर भारी संख्या में मास्क फेंकने वाले गोदाम व्यवसायी के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर कारवाई करने की मांग की.वही पर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को तत्काल विदेश से आया मास्क को नष्ट्र करने का आदेश दिया ।
     
ठाणे जिला में अभी तक एक भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज नहीं पाया गया हैं वही पर जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ मनीष रेंघे ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क खरीदते समय अच्छी तरह से मास्क का परिक्षण कर लें. मास्क के जगह पर रुमाल का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं ।
     
विश्व में कोरोना वायरस से काई हजार नागरिक पीड़ित हैं. इसके साथ ही भारत देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं. ऐसे में भिवंडी शहर के पास स्थित वल गांव में विदेशों में इस्तेमाल हुआ मास्क की धुलाई कर पुनः बिक्री करने वाले गोदाम व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई होगी या इस महत्वपूर्ण विषय पर पुलिस प्रशासन व आरोग्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे। इस प्रकार का प्रश्न नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट