महिला दिवस के अवसर पर भिवंडी में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

भिवंडी ।। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भिवंडी पुलिस  परिमंडल 2 अंतर्गत आने वाले  सभी पुलिस स्टेशन द्वारा बिभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं की मोटरसाइकिल रैली ,आरोग्य शिविर ,महिला सुरक्षा कायदा के संर्दभ में चर्चा सत्र,  महिला व विध्यार्थी ,नागरिकों  संवाद आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग चार सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया था ।
     
गौरतलब हो कि शहर के निजामपुरा पुलिस स्टेशन द्वारा सुबह गोकुल नगर ,अजय नगर ,आदर्श पार्क इस परिसर में श्री जैन स्वताबर 13 पंथ महिला मंडल द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी जिसमें महिला पुलिस सहित जैन समाज की 80 महिलाओं ने भाग  लिया था.इसी प्रकार निजामपुरा व शहर पुलिस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कायदा विषय पर मार्गदर्शन शिशिर का आयोजन  भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे की उपस्थिति में किया गया.पुलिस निरीक्षक विजय डोलस ,सुभाष कोकाटे ने महिलाओं को  छेडछाड करने वाले व्यक्ति से कैसे  सामना किया जाए इस बात की जानकारी दी.इसी प्रकार भोईवाडा , कोनगांव ,नारपोली ,शांतीनगर पुलिस स्टेशन द्वारा पुलिस स्टेशन में काम करने करता वाली महिला पुलिस कर्मी व अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के हस्तों पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया है. वही पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन द्वारा वंजार पट्टी नाका  स्थित सिराज हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए कर्करोग जनजागृती निदान शिविर  आयोजित किया गया था.पुलिस द्वारा की गई इस प्रकार की सराहनीय कार्य की सिराज हाॅस्पिटल के निदेशक डॉ नूरूद्दीन  अंसारी ने सराहना करते हुए बधाई दी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट