अखिल भारतीय सविता महासंघ द्वारा आयोजित वर बधु मिलावा व होली स्नहे सम्मेलन

मुंबई, मलाड ।। अनिल शर्मा ट्रस्टी व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने अखिल भारतीय हिंदी समाचार  के माध्यम से कहा कि जब तक युवाओ को आगे नही लाया जायेगा तब तक किसी भी समाज के विकास की परिकल्पना नही किया जा सकता हैं। इस लिए अनिल शर्मा ने युवाओं को आगे लाने के लिए दिन रात मेहनत करते है जिसका परिणाम है कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी कार्यक्रम में हजारों के संख्या में लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम को सफल बनायें। अमित शर्मा अखिल भारतीय हिंदी समाचार कोडीनेटर उ.प्र ने संस्था के अध्यक्ष जेपी शर्मा से सवाल किए की आप समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या प्लान किये हो उन्होंने सरल स्वभाव से कहा कि पहले हम अपने समाज की बढ़ रही बड़ी समस्या शादी विवाह का है जिसके लिए मेरा संस्था फ्री में शादी विवाह का बीड़ा उठाया है जिसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार है जिसके लिए हर वर्ष वर बधु मिलावा करते है प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हम अपने संगठन के माध्यम से 20 से भी ज्यादा शादी कराते है। इसके  लिए हमे पूर्ण विश्वास है कि अपने समाज की शादी विवाह सम्बधित समस्याओ का समाधान होगा। अमित शर्मा कोडिनेटर ने अनिल शर्मा से सवाल किए की आप समाज के समस्यओं के समाधान के लिए आप का क्या योजना है अनिल शर्मा ने सरलता के साथ कहा कि समाज के समस्याओं को दूर करने के लिए कोई भी ब्यक्ति अकेला नही कर सकता उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार एक कंपनी को चलाने के लिए एक सिस्टम बनाया जाता है वो सिस्टम  काम करता है ठीक उसी प्रकार अपने समाज की मुख्य समस्या है सही मार्ग दर्शन की जैसे कि सामाजिक , आर्थिक, शिक्षा, कानूनी , स्वास्थ आदि प्रकार की समस्यओं से निजात पाने के लिए हम स्पेसलिस्ट लोगो की कमेटी बनायेगे वो स्पेसलिस्ट कमेटी के माध्यम से अपने समाज की हर प्रकार की समस्यओं को सुलझाएंगे तभी हम अपने समाज को आसानी से आगे बढ़ा पायेंगे यही मेरा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए अनिल शर्मा ने कहा कि हमारे समाज के युवा साथी मेरे साथ कंधे से कंधा मिला कर मेरे साथ कार्य कर रहे जिसके लिए मुझे पूर्ण विस्वास हैं अगेले दसहरा स्नेह संम्मेलन में जेपी शर्मा अध्यक्ष जी समाज के समस्याओ को दूर करने के लिए न्यू कमेटी की घोषणा कर देंगे अनिल शर्मा ट्रस्टी व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने अखिल भारतीय हिंदी समाचार  के माध्यम से कहा कि जब तक युवाओ को आगे नही लाया जायेगा तब तक किसी भी समाज के विकास की परिकल्पना नही किया जा सकता हैं। इस लिए अनिल शर्मा ने युवाओं को आगे लाने के लिए दिन रात मेहनत करते है जिसका परिणाम है कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी कार्यक्रम में हजारों के संख्या में लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम को सफल बनायें। अमित शर्मा अखिल भारतीय हिंदी समाचार कोडीनेटर उ.प्र ने संस्था के अध्यक्ष जेपी शर्मा से सवाल किए की आप समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या प्लान किये हो उन्होंने सरल स्वभाव से कहा कि पहले हम अपने समाज की बढ़ रही बड़ी समस्या शादी विवाह का है जिसके लिए मेरा संस्था फ्री में शादी विवाह का बीड़ा उठाया है जिसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार है जिसके लिए हर वर्ष वर बधु मिलावा करते है प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हम अपने संगठन के माध्यम से 20 से भी ज्यादा शादी कराते है। इसके  लिए हमे पूर्ण विश्वास है कि अपने समाज की शादी विवाह सम्बधित समस्याओ का समाधान होगा। अमित शर्मा कोडिनेटर ने अनिल शर्मा से सवाल किए की आप समाज के समस्यओं के समाधान के लिए आप का क्या योजना है अनिल शर्मा ने सरलता के साथ कहा कि समाज के समस्याओं को दूर करने के लिए कोई भी ब्यक्ति अकेला नही कर सकता उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार एक कंपनी को चलाने के लिए एक सिस्टम बनाया जाता है वो सिस्टम  काम करता है ठीक उसी प्रकार अपने समाज की मुख्य समस्या है सही मार्ग दर्शन की जैसे कि सामाजिक , आर्थिक, शिक्षा, कानूनी , स्वास्थ आदि प्रकार की समस्यओं से निजात पाने के लिए हम स्पेसलिस्ट लोगो की कमेटी बनायेगे वो स्पेसलिस्ट कमेटी के माध्यम से अपने समाज की हर प्रकार की समस्यओं को सुलझाएंगे तभी हम अपने समाज को आसानी से आगे बढ़ा पायेंगे यही मेरा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए अनिल शर्मा ने कहा कि हमारे समाज के युवा साथी मेरे साथ कंधे से कंधा मिला कर मेरे साथ कार्य कर रहे जिसके लिए मुझे पूर्ण विस्वास हैं अगेले दसहरा स्नेह संम्मेलन में जेपी शर्मा अध्यक्ष जी समाज के समस्याओ को दूर करने के लिए न्यू कमेटी की घोषणा कर देंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट