
तमंचे के बल पर बैंकमित्र से पौने दो लाख की छिनैती
- Hindi Samaachar
- Jul 29, 2018
- 371 views
खुटहन जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र में मनबढ़ और शातिर लुटेरों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि दिनदहाड़े भरी बाज़ार से असलहे की नोक पर छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। यूनियन बैंक शेरपुर के बैंक मित्र चंद्रभान वर्मा का स्थानीय थाना क्षेत्र पटैला बाज़ार में पैसे की लेन-देन का सेंटर है।उनके सेंटर पर शनिवार की शाम चार युवकों ने असलहे के बल उनसे 1लाख,85 हजार की छिनैती कर लिए।बदमाशों ने लूट के बाद बैंक मित्र की मशीन भी तोड़ दिए।बैंक मित्र ने आरोप लगाया है कि पटैला निवासी शाहबाज नाम के युवक शाम को पैसे लेने के लिए उनके सेंटर पर आया। उसके पीछे एक मोटरसाइकिल से 3 युवक फिर आए जिनका नाम आजाद, सलमान तथा शाहिद है। चारों ने मिलकर डेढ़ लाख नगद कैश छीन लिए और काउंटर पर तोड़फोड़ करते हुए मशीन भी तोड़ दिए।उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर